.

इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 22 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2018 तक

आजमगढ़ 17 अक्टूबर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन इन्द्रधनुष अभियान को सफल बनाने हेतु एमओआईसी के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 22 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2018 तक चलाया जायेगा।मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण के लिए 0-02 वर्ष तक के कुल बच्चों की संख्या 1,32,971 तथा गर्भवती महिलाओं की संख्या 1,52,839 निर्धारित किया गया है। मिशन इन्द्रधुनष अभियान के मानिटरिंग हेतु एएनएम 381, एलएचबी 80, आशा 3,655, पर्यवेक्षक 154, सेक्टर इंचार्ज 88, जोनल इंचार्ज 05 नियुक्त किया गया है। मिशन इन्द्रधनुष अभियान में कुल सेशनों की संख्या 3,107, जिसमें ग्रामीण हेतु 2,978 तथा शहरी क्षेत्र हेतु 129 है।
उन्होने समस्त एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में हर पीएचसी/सीएचसी पर अभियान के शुरूआत से पहले वैक्सीन की उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ उन्होने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान के लिए संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी सेशन वाइज लगायें तथा उसकी सूची तैयार करें। उन्होने समस्त एमओआईसी, डीपीएम/बीपीएम मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने के लिए अपने कार्य को पूरी ईमानदारी तथा लगनशील होकर करें।
इस अवसर पर सीएमओ रविन्द्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 संजय, डाॅ0 विनय यादव, डाॅ0 परवेज अख्तर, समस्त संबंधित एमओआईसी, डीपीएम/बीपीएम उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment