.

31 अक्टूबर तक चलेगा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य,कोटेदार करेंगे मदद

आजमगढ़ : जिले के मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मंगलवार को कोटेदारों की बैठक सदर तहसील के सभागार में हुई। मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधित प्रमुख बिन्दुओ  पर सदर तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ने जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कोटेदारों से कहा कि मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों का फार्म छह भरवाएं। अपात्र जैसे मृतक व डबल होने पर उसपर रोक लगाए। उन्होंने कोटेदारों को सख्त निर्देश दिया कि महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए बीएलओ की मदद करने का काम करेंगे। उन्होंने निर्वाचक नियमावली की हुई त्रुटि को इंगित कर इसके निराकरण में सहयोग करने की भी बात कही। श्री गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 31 अक्टूबर तक चलेगा। विशेष अभियान की तिथि 28 अक्टूबर को है। इस दिन सभी बीएलओ बूथ पर रहेंगी। यदि कोई मतदाता छूट जाता है तो वह उसे विशेष दिवस पर वहां जाकर अपना नाम अवश्य दर्ज करा लें। इस अवसर पर आरके निर्वाचन चंद्रप्रकाश व अन्य सभी कानूनगो उपस्थित थे। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment