.

.

.

.
.

बिलरियागंज : आयुष्मान हॉस्पिटल के निशुल्क चिकित्सा कैंप में 120 मरीजों परिक्षण कर दी गयी दवाएं

बिलरियागंज : आजमगढ़ : स्थानीय नगर पंचायत के खास बाज़ार स्थित मीडिया सिटी के प्रांगण में बुधवार को फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 120 मरीजों का निशुल्क परीक्षण व इलाज किया गया। यह जानकारी देते हुए आयुष्मान हॉस्पिटल मुकेरीगंज आजमगढ़ के मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव व निदेशक तारिक शेख ने बताया कि बुधवार को प्रातकाल 8:00 बजे फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किया गया, जिसमें सुबह से ही अनेक प्रकार के बीमारियों से पीड़ित मरीज आने लगे। इस कैंप में हॉस्पिटल के डॉक्टर आसिफ खान द्वारा लगभग 120 महिला व पुरुष मरीजों का फ्री में चेकअप करके उनकी बिमारियों से संबंधित दवाएं दी गई और साथ ही साथ परहेज व अन्य सावधानियां बरतने को भी बताया गया। इस दौरान फ्री में चेकअप करा के और मुफ़्त दवा पाकर मरीज काफी प्रसन्न थे। इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि हम समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों व बाजारों में आयुष्मान अस्पताल के तत्वाधान में फ्री कैंप करके पीड़ित लोगों को निशुल्क दवा मुहैया कराते रहते हैं,ऐसे मौकों पर खासतौर से गरीब मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जाता है कि इस कैंप के तहत पैसे के अभाव में कोई मरीज बीमारियों से न जूझ सके और समय रहते अपना इलाज करा के स्वस्थ हो सके। उन्हों ने देर शाम तक चले इस कैंप में सहयोग करने वालों और आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment