.

मतदाता पुनरीक्षरण:शहरी क्षेत्र के कम जेण्डर अनुपात वाले बीएलओ संग डीएम ने की समीक्षा बैठक

आजमगढ़ 21 अक्टूबर 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में शिब्ली इण्टर कालेज में मतदाता सूची पुनरीक्षरण के परिप्रेक्ष्य में विधान सभा क्षेत्र-347 आजमगढ़ के शहरी क्षेत्र के ऐसे बीएलओ जिनकी जेण्डर अनुपात कम है के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के जेण्डर अनुपात बढ़ाने के लिए बीएलओ को निर्देश दिए। उन्होने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मृतक, डूप्लीकेट, शिफ्टेट मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाना सुनिश्चित करे। नये मतदाता जोड़ने के लिए फार्म-6 भरते हुए मतदाता सूची में नाम शामिल करना सुनिश्चित करे। मतदाता सूची में महिलाओं का नाम जेण्डर अनुपात के अनुसार बढ़ाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर हेमन्त कुमार गुप्ता को भाग संख्या-115 करतालपुर के अन्तर्गत आने वाले घरो के परिवार के सदस्यों का मतदाता सूची से भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा भाग संख्या-124 सीताराम, दलालघाट के अन्तर्गत आने वाले घरों के परिवार के सदस्यों का मतदाता सूची से भौतिक सत्यापन किया गया। जिस पर अधिकांश मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में न होने पर तथा सुपरवाइजर तथा बीएलओ के कार्य सन्तोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह को सीतराम दलालघाट के सुपरवाइजर /लेखपाल अनिल राय को प्रतिकूल प्रविष्ट तथा भाग संख्या-124 सीताराम दलालघाट के बीएलओ राधिका निगम को निलम्बन करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि सीताराम दलालघाट के बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची की जाॅच करे तथा इसकी रिपोर्ट आख्य तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भाग संख्या-124 सीताराम दलालघाट के अन्तर्गत आने वाले घरों के परिवार के सदस्यों से कहा कि आपके परिवार के जिनका नाम मतदाता सूची में नही है उनका फार्म-6 भरवाते हुए मतदाता सूची में नाम बढ़वाना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रसाशन) नरेन्द्र सिंह, तहसीदार सदर हेमन्त कुमार गुप्ता सहित शहर क्षेत्र के सम्बन्धित बीएलओ उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment