.

देवगांव : जमीन व नाली विवाद में दो पक्षो में चले लाठी-डंडे,तीन घायल, 03 गिरफ्तार

लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली थाना क्षेत्र के सिकरौरा गांव में गुरुवार की रात जमीन और नाली विवाद को लेकर दो पट्टीदार आपस में भिड़ गए तथा लाठी डंडे चलने लगे । इस भिड़ंत में एक पक्ष के तीन लोगों को गंभीर चोटें आई। आनन फानन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सिकरौरा गांव निवासी किशन यादव 22 वर्ष पुत्र स्व.बसंत लाल यादव व उसके सगे चाचा छब्बू यादव पुत्र स्व.महंगी के बीच कई माह से जमीन संबंधी और नाली को लेकर विवाद चल रहा था। परिवार के अलावा कई और लोग भी पोखरी व भीटे की जमीन पर मकान बनाकर रहते हैं। गुरुवार को 10:15 बजे के करीब किशन यादव उसके चाचा छब्बू के बीच वाद विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते लाठी डंडे से मारपीट में बदल गया। इस मारपीट में किशन यादव व उसकी मां उर्मिला 55 वर्ष का सिर फट गया जबकि किशन की बहन सुनीता यादव 17 वर्ष को भी चोटें आई है। तीनों घायलों को लालगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर देवगांव पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment