.

.

.

.
.

अमृतसर ट्रेन हादसे में आजमगढ़ के युवक की मौत,परिवार में मचा कोहराम

15 दिन पूर्व रोजी रोटी के लिए अमृतसर गया था मृतक राम मिलान,वही था परिवार का सहारा 

आजमगढ़ : अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुए भीषण ट्रेन हादसे में आजमगढ़ जिले के एक नौजवान के मारे जाने की खबर है। इस रेल दुर्घटना में जहाँ 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है वहीँ 72 लोग घायल बताये जा रहे हैं। मृतकों में आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के रैसिंहपुर गांव निवासी 24 वर्षिय युवक राम मिलन पुत्र फेकू निषाद की भी मौत हो गई है । इस घटना की जानकारी परिजनों को देर शाम वहां रह रहे रिश्तेदारों द्वारा फ़ोन द्वारा दी गयी है और व्हाट्सएप के माध्यम से आयी तस्वीर के आधार पर उसकी पहचान हुई है । अमृतसर रेल हादसे में राम मिलन की मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता फेंकू निषाद दृष्टि बाधित है , फफकते हुए उन्होंने बताया की कि अभी 15 दिन पहले बेटा घर से कमाने अमृतसर गया था, परिवार का बेटा ही सहारा था। बतातें हैं कि मृतक राम मिलन अमृतसर में ही रहकर पेंटिग का काम करता था, जिससे घर परिवार का गुजारा होता था। एक तरफ गांव में जहाँ गम का माहौल है वहीँ रह रह कर मृतक की माँ व पत्नी की चीखें माहौल को और भी बोझिल बना दे रही हैं। मृतक की गर्भवती पत्नी कविता का चार वर्ष का एक बच्चा भी पहले से है उसका रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं हैं और मृतक राम मिलन ही सबका सहारा था। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment