.

.

.

.
.

आर के एम् कैंपस में मना शिक्षक दिवस: शिक्षक के कंधे पर दोहरी जिम्मेदारी होती है -खडग बहादुर सिंह


आजमगढ़ :: जनपद के सगडी तहसील के धनछुला में स्थित आर के एम् कैंपस में शिक्षक दिवस पर प्ले ग्रुप से लेकर ग्रेजुएशन तक के सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने गुरूजनों के संदर्भ में अपना अनुभव साझा किया तथा विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
संस्था के चेयरमैन श्री खड़ग बहादुर सिंह ने अपने शुभकामना संदेश के माध्यम से शिक्षक व विद्यार्थियों दोनों को संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षक के कंधे पर दोहरी जिम्मेदारी होती है। एक वह विद्यार्थी जो अबोध व अज्ञानी है, उसे ज्ञानमय बनाना है दूसरी जिम्मेदारी भविष्यगत समाज में सुचितापूर्ण वातावरण कायम रखने की मुखिया के तौर पर खड़े रहने व रचने की है। इस अवसर पर तमाम छात्र-छात्राओं ने मिलकर रंगोली, वाद-विवाद, शिक्षक के लिये अभिनय गेम का आयोजन किया। दर्शकों का मन आह्लादित हो उठा कि ग्रामीण अंचल में कितनी सारी प्रतिभायें मौजूद हैं जिन्हें निखारने व संवारने की जरूरत है। इस दौरान संस्था के नब्बे कर्मचारियों सहित लगभग तेरह सौ विद्यार्थी उपस्थित रहे। इंटर की छात्राओं के समूह 'नवांतरण' ने सभी शिक्षकों के लिये खूबसूरत, डेकोरेटेड कार्ड्स बनाया और उपहार स्वरूप भेंट किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment