.

.

.

.
.

तमसा महा अभियान :जन्मदिवस पर लोगों ने जारी रखा पौधरोपण का क्रम

आजमगढ़ 09 सितम्बर 2018 -- जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में आजमगढ़ का ऐतिहासिक तमसा महाभियान का आज 99वां दिन को डॉ सुष्मिता बनर्जी ने तमसा परिवार के साथ अपने हाथों से गोदाम घाट के इर्द-गिर्द अपने जन्म दिवस के शुभअवसर पर पौधरोपण किया तथा अंशुमान पांडेय का जन्म दिवस पर उनके पिता पंकज पांडेय ने पौधरोपण किया इसी के साथ ही डॉ स्वास्ति सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर भी तमसा परिवार वालों ने पौधरोपण किया हालाकी डॉ स्वास्ति सिंह आने वाली थी किसी कारण से नहीं आ सकी।
बाग लखराव पुल के नीचे बाबा महादेव जी की समाधि तमसा तट के गोदाम घाट मंदिर के पुजारी बाबा राहुल उपाध्याय ने पौध रोपण करते हुए कहा कि प्रकृति को परमात्मा का स्वरूप माना गया है, योगी और संत महात्मा भोर होते ही प्रकृति प्रेम, ध्यान साधना के लिए सूर्योदय की प्रतीक्षा में शरीर को शारीरिक विषयों से मुक्त कर लेते हैं, परंतु आलसी लोगों के लिए प्रकृति प्रेम और सूर्योदय प्रिय नहीं होता है ,क्योंकि ऐसे लोगों को अंधकार से आसक्ति होती है।
तमसा पौधरोपण महाअभियान में पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ,राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सामाजिक व सांस्कृतिककर्मी अरविंद चित्रांश, आरटीओ के टैक्स सुपरिटेंडेंट अनिल सहगल,तमसा परिवार के नित्यानंद मिश्रा उनकी पत्नी सरोज मिश्रा , महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम सिंह, गीता सिंह, अर्चना बरनवाल,समाज सेवी उमेश सिंह ,तेज बहादुर सिंह,सूबेदार एम. बी. सिंह, इनरव्हील से डॉ अल्का सिंह, समाजसेवी नंद कुमार बरनवाल, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, मणिन्दर कुमार सिंह , बीआरडी से अफजल, श्री शिव सेवा समिति से पंकज पांडे ,राहुल जायसवाल ,बबलू, नगर पालिका से जितेंद्र यादव ,रविंद्र और सफाई संघ से सी पी यादव, गुलाब चैरसिया आदि बहुत लोग तमसा पौधारोपण अभियान में उपस्थित रहे, कल 10 सितंबर सुबह 6.00 बजे से गोदाम घाट पर पौधरोपण किया जायेगा। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment