.

.

.

.
.

तमसा अभियान:: पौधारोपण और स्वच्छता का अभियान एक साथ चलाना सबसे बड़ी देश सेवा

आजमगढ़ :19 सितंबर: जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में चल रहे तमसा सफाई, स्वच्छता एवं पौधारोपण महाभियान का आज 110वां दिन तमसा परिवार ने भोला घाट और कदम घाट पर पौधारोपण , निरीक्षण और पौधों को पानी देते हुए संकल्प लिया गया की पौधारोपण एवं स्वच्छता से बड़ी कोई देश सेवा नहीं है। फिल्म अभिनेता रंगकर्मी अरविंद चित्रांश ने कहा कि समाज के लिए लड़िए,लड़ नही सकते तो लिखिए, लिख नही सकते तो बोलिए,बोल नही सकते तो लड़ने वालों के साथ सहयोग करिए,ये भी न कर सकते तो उनका मनोबल न गिराइए क्योकि वो आपके हिस्से की भी लड़ाई लड़ रहे है,अभी अभियान का 121 दिन और 151 दिन भी आएगा और तमसा महोत्सव के साथ फिल्म का भी निर्माण आजमगढ़ तमसा परिवार के द्वारा होगा।
तमसा परिवार के पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कद्र और कब्र कभी भी जीते जी नहीं मिलती इसलिए चुपचाप पौधारोपण के साथ सफाई और स्वच्छता का अभियान चलाया जाए, क्योंकि इससे बड़ा देश सेवा हो ही नहीं सकती। अभियान में राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव अरविंद चित्रांश, आरटीओ के टैक्स सुपरिटेंडेंट अनिल सहगल ,महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम सिंह, अर्चना बरनवाल ,भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह, सूबेदार एम बी सिंह ,डॉ मनिंदर कुमार सिंह ,रितेश गोयल ,शिवानी प्रिंटर से नित्यानंद मिश्रा ,समाजसेवी तेज बहादुर सिंह ,उमेश सिंह, नंद कुमार बरनवाल ,शैलेश कुमार ,अंकुर क्लब से शाहिद, सफाई संघ से सीपी यादव, गुलाब चौरसिया , नगर पालिका से जितेंद्र आदि जनपद के बहुत लोग अभियान को गति देने में लगे हुए हैं, कल 11 सितंबर को सुबह 6:00 बजे से भोलाघाट पर ही पौधारोपण होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment