.

.

.

.
.

निमार्णाधीन शौचालय टैंक में गिरने से दो की मौत,एक गंभीर,जहरीली गैस की आशंका

शौचालय टैंक निमार्ण में से कडिया निकालते समय हुआ हादसा,पुलिस ने तीनों को बाहर निकाला 
तहबरपुर/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के ढड़वा गांव में गुरूवार की शाम भवन निमार्ण के दौरान शौचालय के टैंक में गिरने से दो लोगो की मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोग घायलों को स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना प्रशासनिक अमले में पंहुची तो हड़कंप मच गया । जानकारी के अनुसार ढड़वा गांव निवासी रामचन्द्र चौहान 45 पुत्र लवटू का मकान बन रहा है। मकान के दूसरे दिशा में शौचालय का टैंक का भी निमार्ण हुआ है। गुरूवार की शाम को राजगीर निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा गांव निवासी मृत सीताराम चौहान निमार्णाधीन शौचालय टैंक में लगे बांस बल्ली/कडिया को निकाल रहा था कि तभी संदिग्ध परिस्थितियों में वह टैंक में गिर गया और उसकी मौत हो गई। काफी देर हो गई जब राजगीर वापस नही आया तो मकान मालिक भी टैंक के पास पहुंचे और टैंक के अंन्दर झांकने लगे तो देखा कि राजगीर टैंक में गिर गया है उसी समय मकान मालिक रामचन्द्र चौहान भी टैक में गिर गये। तभी पड़ोस का युवक पंकज गोंड पुत्र दिनेश गोंड पर पहुंचा वह भी टैंक में गिर गया। शोर गुल मचाने पर स्थानीय लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कई थाने की फोर्स पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से तीनों को टैंक से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्प्ताल भेजा जहां डाक्टरों ने मकान मालिक व राजगीर को मृत घोषित कर दिया जबकि पंकज का उपचार जारी है। ग्रामीणों के अनुसार टैंक से जहरीली गैंस आ रही थी जिससें तीनों अचेत होकर टैंक में गिर गये होगें। मृतक मकान मालिक के एक पुत्र है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment