.

.

.

.
.

एसडीएम ने किया भादो गांव में घटनास्थल का निरीक्षण,ग्रामीणों को समझाया

मार्टिनगंज/आजमगढ़ : दीदारगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भादो में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में शनिवार को जमकर मारपीट हो गई थी जिसमें रामलखन का परिवार बुरी तरह घायल हो गया था। मामला दो समुदायों के लोगों के बीच होने के कारण एक तरफ जहाँ पुलिस उच्च अधिकारीयों ने गांव की स्थिति पर नजर बनाये रखी है। मंगलवार को एसडीएम ने भी घटनास्थल का निरिक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर जायजा लिया।
गौरतलब है की तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थाना अंतर्गत भादों में शनिवार को शाम 4:00 बजे करीब राम लखन कश्यप और आसमा पत्नी नसीम के बीच भूमि को लेकर विवाद था जो फिर उभर गया। कहासुनी बढ़ने पर सूचना पर 100 नंबर पुलिस आई और मौका देख कर चली गई। उसके तुरंत बाद एक पक्ष के द्वारा लगभग दर्जन भर से अधिक लोग बुलाकर राम लखन के परिवार पर हमला कर दिया इसमें परिवार के आधा दर्जन सदस्य घायल हो गए । इस पर थाना दरियागंज पुलिस ने दर्जन भर नामजद व अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। घटना को देखते हुए नवागत जिलाधिकारी प्रकाश प्रकाश चंद द्वारा मौके पहुचकर गांव वालों से बातचीत की गयी। जानकारी ले उन्होंने थाना अध्यक्ष दीदारगंज राजकुमार सिंह को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ में भूमि के बैनामेदार एवं बैनामा करने वाले साथ में गवाह को भी सुसंगठित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने गांव के लोगों से अपील किया कि गांव में शांति कायम रखें और जो भी शांति में खलल डालने का प्रयास करता है उसकी सूचना तत्काल हमको या थाना अध्यक्ष दीदारगंज को दे ताकि तत्काल कार्रवाई हो सके। इस अवसर पर ग्राम के सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment