.

उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सठियांव में स्वास्थ्य शिविर में 392 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज

शाहगढ़ : आजमगढ़ : रिपोर्ट : अब्दुल्लाह शेख : विशेष सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सठियांव के परिसर में निः शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर/मेला का आयोजन कर कुल 3 सौ 92 रोगियों का उपचार किया गया ।
निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर मेला का शुभारंभ भाजपा नेता ब्रजेश यादव व दुर्गविजय यादव ने संयुक्त रूप से किया । इस मेले में सठियांव सहित आसपास के क्षेत्रों से पुरूष महिला व बच्चे उपचार हेतु पहुँचे । उपचार में शेरपुर कुटी आयुष चिकित्सक की टीम ने 62 रोगियों का उपचार किया तो महिला चिकित्सक ने कुल 81 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया तथा गर्भवती महिला टीकाकरण में कुल 7 महिलाएं शामिल रहीं। इसके अलावा 19 बच्चों का टीकाकरण और सामान्य शिकायतों के मरीज की संख्या 40 रही , आँख के 25 मरीजो का उपचार किया गया । इस प्रकार मेले में 392 रोगियों का निः शुल्क उपचार किया गया । इस अवसर पर प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ शबाना फ़ारूक़ी, डॉ मोहम्मद कलीम, डॉ अखिलेश चौहान, डॉ फरजाना बानो, बीपीएम अलीम अखबार, हरिश्चंद्र यादव,चंद्र प्रकाश, आयुष चिकित्सक डॉ जितेन्द्र यादव,हंसराज,चंद्रपति यादव सहित इस्माईल फ़ारूक़ी प्रधान आदि लोग मौजूद थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment