.

.

.

.
.

सगड़ी : एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्या,मंडलायुक्त के आदेश पर अधीनस्थों को चेताया

सगड़ी/आजमगढ: तहसील समाधान दिवस पर मंगलवार को कमिश्नर जगतराज ने एक पत्र भेज कर उपजिलाधिकारी सगड़ी को निर्देशित करते हुए कहा की संपूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को अपर आयुक्त सगड़ी तहसील में जनसुनवाई करेंगे। जिससे तहसील समाधान दिवस पर पडने वाले शिकायती पत्रों का त्वरित निस्तारण हो सकेंगे। मंगलवार को समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी ही साथ ही समस्त अधिकारियों ,कर्मचारियों को मंडलायुक्त का पत्र पढ़कर सुनाया और कहा कि समाधान दिवस पर पडे शिकायत पत्रों को तत्काल रुप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने का कार्य करें और यदि शिकायती पत्रों पर कार्यवाही लम्बित रही तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है। इस आदेश से समस्त कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ। वही तहसील समाधान दिवस पर मंगलवार को कुल 56 शिकायती पत्र पड़े जिसमें से 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया । सबसे ज्यादा शिकायती पत्र राजस्व विभाग और पुलिस विभाग से संबंधित थे ।जिसमें चकमार्ग और अवैध कब्जे की शिकायतें आयी। इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव,तहसीलदार अरविंद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार इंद्रमणि त्रिपाठी,सप्लाई इंस्पेक्टर बिरेंद्र यादव, रवि रंजन,खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि कन्त किशोर दुबे, सभी थानों के थाना ध्यक्ष उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment