.

.

.

.
.

रुद्रा पालटेकनिक गौरा मेहनगर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गयी देव शिल्पी विश्वकर्मा जयंती


जिन भी कर्मो से जीवन संचालित होता है , सभी के मूल में भगवान विश्वकर्मा -दीपक राय,प्रबंधक मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : शिल्प देव विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर रुद्रा पालटेकनिक गौरा मेहनगर में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ पर्व समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया। 
इस अवसर पर रुद्रा पॉलिटेक्निक के प्रबंधक दीपक राय ने कहा कि सहज भाषा में कहा जाए कि सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी कर्म सृजनात्मक है, जिन कर्मो से जीव का जीवन संचालित होता है। उन सभी के मूल में भगवान विश्वकर्मा है। अतः उनका पूजन जहां प्रत्येक व्यक्ति को प्राकृतिक ऊर्जा देता है वहीं कार्य में आने वाली सभी अड़चनों को खत्म करता है। हम इस विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद की कामना करते हैं तथा सही मार्ग पर चलकर उनके बनाये हुए ब्रम्हांड को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सूरज प्रकाश राय ,आलोक कुमार राय, सत्यम राय ,राहुल राय, सतवंत, रवि ,संतोष कुमार ,सुजीत गुप्ता , राजीव पांडेय,राम लगन आदि लोग उपस्थित थे ।  


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment