.

.

.

.
.

गंभीरपुर/दीदारगंज: लगातार बारिश से गिर रहे कच्चे आशियाने,वृद्ध की मौत

आजमगढ़ : जनपद में पिछले 24 घंटों से रुक रुक कर हो रही बारिश ने गरीबों पर कहर ढाना शुरू कर दिया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी गणेशपुर गांव में रविवार की रात को एक कच्चे मकान की दीवार ढह जाने से वृद्ध की मलबे में दबकर मौत हो गई वहीँ दीदारगंज के सुरहन गांव में भी बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। इससे मलबे में दबकर गृहस्थी के सभी सामान नष्ट हो गए। गंभीरपुर की घटना में उमरी गणेशपुर गांव निवासी 65 वर्षीय राज बिहारी गोंड पुत्र रामकेर गोंड पड़ोसी लौटू गुप्त के कच्चा मकान की दीवार के सहारे टिनशेड डाले हुए थे। परिजनों के मुताबिक रविवार की रात वह भोजन कर घर के सामने स्थित टिनशेड के नीचे सो रहे थे। रात लगभग ढाई बजे बारिश के चलते अचानक लौटू गुप्त के कच्चे मकान की दीवार ढह गई। इससे दीवार के पास ही सो रहे राज बिहारी मलबे में दब गए। गांव के लोग जब तक उन्हें बचाने का प्रयास करते कि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस के साथ ही तहसील प्रशासन को दी। सोमवार की सुबह एसडीएम मेंहनगर, तहसीलदार मेंहनगर व गंभीरपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचायतनामा बनाने के बाद वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत वृद्ध खेती बारी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके दो पुत्र बाहर रहकर नौकरी करते हैं। घर पर पत्नी व परिजनों के चीख-पुकार से कोहराम मचा हुआ है।
दूसरी ओर दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव निवासी रामू पुत्र सोनई का कच्चा मकान बारिश के चलते रविवार की रात को अचानक ढह गया। जिससे मकान में रखा गृहस्थी के सामान जहां नष्ट एवं निष्प्रयोज्य हो गया। पशुशाला में बंधे दो मवेशी भी दब जाने से घायल हो गए। इस घटना में परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। शाम तक क्षति का आकलन करने के लिए तहसील का कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment