आजमगढ़ : कोटेदारों का आंदोलन प्रमुख सचिव के आश्वासन पर मंगलवार को स्थगित कर दिया गया। इसी के साथ विभिन्न गोदामों से खाद्यान्न का उठान भी शुरू हो गया है। कोटेदारों ने प्रमुख सचिव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके आंदोलन के आगे शासन-प्रशासन झुका और उनकी मांग पूरी हुई है। ऐसे में उनका आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। हर जगह से कोटेदार खाद्यान्न की उठान कर रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने सभी कोटेदारों से तत्काल खाद्यान्न का उठान करने का निर्देश दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत खाद्य गोदाम से उचित दर पर विक्रेता दुकान तक पहुंचाने की व्यवस्था दी गई है। उचित दर विक्रेता का कमीशन 200 रुपये प्रति ¨क्वटल, ई-पॉश मशीन से वितरण करने पर 25 हजार मानदेय व मशीन को फोर-जी किया जाए। ई-पॉश मशीन से वितरण कराने के दौरान तकनीकी या गैर तकनीकी गड़बड़ी पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी होगी। घटतौली समाप्त की जाए। उचित दर विक्रेता की धारा तीन बाई सात आइपीसी की धारा हटाई जाए। इन मांगों को लेकर जनपदभर के कोटेदार कई दिन से आंदोलित थे। इसमें प्रमुख सचिव ने कोटेदारों की प्रमुख मांग खाद्यान्न की होम डिलीवरी व प्रति क्विंटल 200 रुपये कमीशन मान ली गई है। कोटेदार संघ के अध्यक्ष शिवनाथ यादव, सुभाष शर्मा, गुलाब चंद यादव ने सरकार के इस कदम की सराहना की है और सभी कोटेदारों से खाद्यान्न उठाने का आह्वान किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment