रानी की सराय/आजमगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊंचीगोदाम बाजार में मोबाइल की दुकान में गुरूवार की रात चोरों ने सामने से दरवाजा को तोड अंदर रखा मोबाइल नकदी समेत डेढ लाख का माल पर कर दिये। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पिकेट पुलिस तैनात थी परन्तु पुलिस को भनक तक नही लगी। छतवारा-मेहनगर मार्ग पर स्थित बाजार में बाजार निवासी राहुल की मोबाइल की दुकान है। अंदर परिजन रहते है। नित्य की तरह राहुल रात में दुकान बंद कर सोने चले गये। रात में चोरों ने सामने के लकडी के दरवाजे को तोड़ दुकान में रखी एलसीडी को जहा तोड दिया वही शीशे को तोड अंदर रखा कई सेट मोबाइल,चश्मा,टार्च उठा ले गये। चोरो ने चोरी करने में भी काफी सतर्कताक की। दुकान में अन्य मोबइल सेट के साथ जिओ के भी कई सेट थे परन्तु उन्होंने चालाकी की और एक भी सेट पर हाथ नही लगाया। दुकानदार के मुताबिक चोरो के हाथ 1 लाख 60 हजार का माल लगा। पीडित की सूचना पर सुबह पुलिस मुआयना कर लौट आई। आस पास के लोगो का कहना है कि रात में दुकान के आस पास एक बोलेरो काफी देर तक धूम रही थी, वहीँ पिकेट के सिपाही भी समीप में ही रहते है। उन्हें चोरी की भनक तक नही लगी। लबेरोड चोरी की घटना से बाजारवासियो में रोष है। पीडित ने घटना की तहरीर दे दी है। एसओ शिवशंकर का कहना है कि जांच की जा रही है। एक वर्ष पूर्व भी उचक्को ने इसी दुकान से लैपटाप उडा दिया था।
Blogger Comment
Facebook Comment