.

.

.

.
.

आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीएससी जन सेवा केन्द्रों पर देखा पीएम मोदी का सवांद

आजमगढ़। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में आशा,एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो से लाइव टेलीकास्ट के जरिये सीधे संवाद स्थापित किया। जिसके अन्तर्गत आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के विषय पर संवाद किया गया। पूर्व की भाँति इस संवाद के कार्यक्रम प्रसारण में भारत सरकार के सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी जन सेवा केन्द्रों द्वारा प्रधानमंत्री के संवाद का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। जिला प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि डिजिटल इण्डिया के कर्मठ जन सेवा केन्द्र संचालकों द्वारा जिले के 350 जन सेवा केन्द्रों पर आशा,एएनएम व आंगनबाड़ी को प्रधानमंत्री के संवाद का प्रसारण दिखाया गया। मेंहनगर ब्लॉक के सेरा ग्राम पंचायत में जन सेवा केन्द्र संचालक राज पांडे के केन्द्र पर सैकड़ों ग्रामीणों और जन सेवा केन्द्र संचालकों के साथ सीएससी कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के संवाद का लाइव प्रसारण देखा व सुना। यह कार्यक्रम सीएससी संचालक हिमांशु, रमेश, कुशवाहा, आदि केंद्र पर प्रसारित किया गया।




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment