सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र मे दादी की हत्या का करने वाला पौत्र को तमंचे के साथ गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बतादे कि चुन्हवा चौराहे पर मुखबिर की सूचना से भागने की फिराक में दादी भगवंती देवी की हत्या के प्रयास का मुख्य आरोपी उनका पौत्र अमेंदर यादव पुत्र प्रभु नाथ यादव को जीयनपुर कोतवाली प्रभारी सच्चन राम,एसआई शैलेश यादव, का.दीपक कुमार,दिनेश यादव द्वारा सुबह 10.30 बजे पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने संजय यादव के खेत के पास बांस की खुंटी से एक तमंचा व 315 की कारतूस व एक खोखा भी बरामद किया। वहीं उसके दो सहयोगी रवि यादव पुत्र कमलेश यादव और राम बरन यादव पुत्र बहादुर यादव निवासी छतरपुर खुशहाल अभी भी फरार है जिनकी तालाश पुलिस कर रही है। विदित हो 22 सिंतबर की रात 9:00 बजे धान के खेत में पानी ले जाने के विवाद को लेकर अपनी दादी भगवंती देवी पत्नी साधु यादव को पौत्र अमेदर यादव व उसके दो साथियों के सहयोग से गोली मार दिया था जिसमें भगवंती देवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पूर्व में भगवंती देवी के देवर दुखहरण यादव द्वारा अपनी भाभी को अपनी चल अचल संपत्ति बैनामा की गई थी जिसको लेकर पारिवारिक विवाद बना हुआ था । जीयनपुर पुलिस द्वारा अमरेंद्र यादव पुत्र प्रभू नाथ यादव निवासी छतरपुर खुशहाल पर आर्म एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 280 /18 धारा 3/25 के तहत दर्ज किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment