.

.

.

.
.

धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव, पुलिस लाइन का आयोजन रहा आकर्षण का केन्द्र


भगवान श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व सम्पूर्ण मानवता को अत्याचार एवं अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा देता है -रवि शंकर छवि,एसपी  

आजमगढ़: जनपद भर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सोमवार को धूम धाम से मनाया गया। रविवार के सोअलावा मवार को अधिकांश स्थानो पर चहूंओर कृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही, हालांकि सोमवार को दिन भर होती रही बारिश ने लोगों को थोड़ा परेशान किया । क्षेत्र में इस बार पर्व दो दिन हो गया। रविवार को थाना परिसर को छोड़ शेष जगहो पर सोमवार को जन्मोत्सव की तैयारी थी। बच्चों से लेकर बड़ों तक ने घरों और मंदिरों में झांकी सजा राखी थी , हालांकि सुबह से हो रही बारिश के चलते दिक्कते जरूर रही परन्तु उत्साह पर कोई फर्क नही दिखा। जन्मोत्सव झांकी का लोग दर्शन कर प्रभु कृपा की कामना करते रहें। भक्ति गीत के साथ भजन कीर्तन भी होता रहा। ग्रामीण खेत्रों में रात में भगवान के जन्म से पूर्व ही महिलाओें द्वारा सोहर गीत सुनाई देने लगे। जन्मोत्सव के साथ ही देर रात तक प्रसाद वितरण के साथ चारो ओर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की का घोष सुनाई देने लगा । वही पुलिस लाइन परिसर स्थित मंदिर के अलावा पूरे परिसर में भव्य से सजवाट की गयी थी जहाँ दर्शन करने को लोगों का तांता लगा रहा। वहीँ विभिन्न सांस्कृतिक प्रदर्शनो के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के कुशल निर्देशन में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद महोदया लालगंज (आज़मगढ़) श्रीमती नीलम सोनकर उपस्थित रही साथ ही मंडलायुक्त जगत राज भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और और श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की भगवान श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व सम्पूर्ण मानवता को अत्याचार एवं अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर आज़मगढ़ पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी और उनके अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही आज़मगढ़ पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला पुलिस आरक्षी भी उपस्थित रही। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment