.

.

.

.
.

असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़,छापेमारी में दर्जनों अवैध असलहे, निर्माण उपकरण बरामद,01 गिरफ्तार,06 फरार

आजमगढ़ : पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस छापेमारी के दौरान दर्जनों हथियार के साथ असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं । मौके से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि छह अन्य मौके से भाग निकले । पुलिस ने बताया ये लोग अवैध निर्मित असलहों को काफी दूर-दूर तक अपराधियों को बेचकर उँचा मुनाफा कमाते थे। एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले की महराजगंज पुलिस को देवारांचल में नदी के किनारे असलहा बनाने की फैक्ट्री की जानकारी मिली। उपरोक्त सूचना पर थानाध्यक्ष महराजगंज की टीम ने बीबीपुर देवारा स्थित एक मडई पर समय करीब शनिवार की शाम छापेमारी की , तो मौके पर कुल 07 व्यक्ति भट्ठी जलाकर अवैध असलहा बनाते हुए दिखे । दबिश के दौरान मौके पर एक व्यक्ति रामनाथ पुत्र श्यामदेव, निवासी-मकरा, थाना-रौनापारगिरफ्तार हुआ तथा एक तमंचा बनाने की फैक्ट्री जिसमें 11 अदद देशी निर्मित तमंचा 315 बोर व 25 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 315 बोर के साथ असलहा बनाने के उपकरण (भट्ठी ,रेती, छेनी, स्प्रिंग, कील, लोहे की पाइप, तार, लकडी की फट्ठी,लोहे व एल्युमिनियम की कटी हुई प्लेटे, शुम्मी, लाइटर, स्क्रू, सडसी ) बरामद हुआ । छापेमारी के दौरान मौके की भगौलिक परिस्थितियों का लाभ लेकर 06 अभियुक्त भागने मे सफल रहें । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर उनके नाम क्रमश: 1. रमेश लोहार पुत्र लालबचन, निवासी-सहदेवगंज, थाना- महराजगंज, आजमगढ़, 2. ओम प्रकाश मौर्य पुत्र राम दरश मौर्य, निवासी-जमुआवा, थाना-बरदह, आजमगढ़, 3. विजय बहादुर साहनी पुत्र राम सूरत, निवासी- अराजी गौडिया, थाना-महराजगंज, जनपद-आजमगढ़ 4. सन्त विजय यादव, पुत्र कतवारु, निवासी-आतानगर, थाना-रौनापार आजमगढ़ 5. प्रहलाद पुत्र फूलचन्द, निवासी- मनझरिया चतुर, थाना-महराजगंज आजमगढ़ 6. कन्हैया यादव पुत्र राजदेव, निवासी-आतानगर, थाना-रौनापार आजमगढ़ के रुप मे प्रकाश में आया है।
पुलिस की माने तो डेढ साल में फैक्ट्री से लगभग 600 असलहे जिले व आसपास में सप्लाई किए जा चुके है। पुलिस इनके सरगना की तलाश कर रही है जो अभी फरार है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment