.

.

.

.
.

पिकप गैंग पर फिर पुलिस ने ढाया कहर,मुठभेड़ में 07 पशु चोर गिरफ्तार,पिकप वाहन,हथियार बरामद

देवगांव के बाद अब फूलपुर : 24 घंटे में दूसरा पिकप गैंग धराया,पशु चोरों के आतंक से ग्रामीणों को मिलेगी मुक्ति  
आजमगढ़ जनपद में अब पिकप वाहन से घूम कर पशु चोरी व लूट की घटनाओं पर लगाम लग जानी चाहिए। अभी देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पिकप गैंग से पुलिस की कुठभेड को 24 घंटे भी नहीं हुए थे की गुरुवार की भोर में फूलपुर में भी एक पिकप गैंग पुलिस के जाल में आ गयी। प्रभारी निरीक्षक फूलपुर नागेश उपाध्याय आधी रात के बाद अपनी टीम के साथ गश्त व चेकिंग कर रहे थे की सूउन्हें चना मिली की कुछ पशु चोरो का गैग मुडियार के तरफ से दुर्वासा मोड की तरफ आ रहा है यह गैग पिकप मे सवार है तथा इनके पास असलहे भी है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा दुर्वासा मोड पर जाल बिछाया गया। जैसे ही समय करीब 03-00 बजे एक पिकप आती हुयी दिखायी दी पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी से उन्हे रोकना चाहा परन्तु पिकप सवार बदमाशो ने अपने- अपने हाथ मे लिये असलहे से पुलिस के उपर जान मारने की नियत से फायरिंग शुरु कर दी । पुलिस ने अपना बचाव करते हुये किसी तरह पिकप को रोका और उसमे सवार कुल 07 पशु तस्करो को गिरफ्तार करने मे सफल हुयी। जिनके नाम 1-मो0 हाफिज पुत्र वकील ग्राम मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ 2- मो0 साजिद पुत्र अबरार ग्राम मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ 3-साबिर पुत्र अबुल हसन ग्राम नेवादा फुलपुर आजमगढ 4-असफाक अहमद पुत्र अखलाक ग्राम मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ 5- बैतुल्लाह पुत्र असफाक कस्बा थाना फूलपुर आजमगढ 6- दिलशाद पुत्र शमसाद ग्राम खुरासो थाना फूलपुर आजमगढ 7- सलमान पुत्र मंजूर ग्राम फरिहा थाना निजामाबाद आजगमढ के रुप मे प्रकाश मे आये। इस गैग के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 फायर शुदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद फायर शुदा कारतूस 12 बोर, 02 अदद लोहे की राड, 03 अदद लाठी,01 अदद टार्च, 01 बोरी इट पत्थर के टुकडे, 01 पिकप UP50AE0892, जामा तलाशी मे 1350 रुपया बरामद हुये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वाहन पर नम्बर दूसरा अंकित है और मांगे जाने पर रजिस्ट्रेशन प्रपत्र दूसरे वाहन का दिखाया गया। जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया की यह गैग आधा दर्जन से अधिक की संख्या मे पिकप वाहन मे सवार होकर अवैध असलहो लाठी, डण्डा, ईट पत्थर के टुकडो के साथ रात के समय मे पशु चोरी के उददेश्य से घुमता है जब कही रास्ते मे कोई पशु (गाय, भैस, बकरी आदि) बधे मिलते है तो यह गैग आनन फानन मे उसे पिकप मे लादकर फरार हो जाता है। यदि कोई इनका विरोध या रोकने का प्रयास करता है तो ये फायरिंग और ईट पत्थर चलाने लगते है और फरार हो जाते है। इनका जनपद आजमगढ के विभिन्न थाना क्षेत्र के पशु पालको मे भय एवं आतंक व्याप्त रहा है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment