.

.

.

.
.

अब खुले में शौच पर एफआईआर दर्ज कर जुर्माना लगेगा

आजमगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुबारकपुर नगर में सार्वजनिक जगहों व व्यक्तिगत बने शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण करने शुक्रवार को जिला कार्यक्रम नगरीय प्रबंधक व क्यूसीआई भारत सरकार पहुंचे। उन्होंने लगभग दर्जनों मुहल्लों में जाकर निरीक्षण किया और खुले में शौच करने पर जुर्माना लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिये। 
सरकार स्वच्छ भारत के संकल्प के साथ नगरीय क्षेत्र में आठ हजार व ग्रामीण क्षेत्रों में 12 हजार प्रोत्साहन राशि दे रही है। वहीं दो अक्तूबर तक सभी नगर व गांव को ओडीएफ करना है। इसे लेकर अधिकारी व कर्मचारी परेशान हैं। शुक्रवार को जिला कार्यक्रम नगरीय प्रबंधक अग्रेज यादव व क्यूसीआई विक्रम यादव ने मुबारकपुर नगर में बने शौचालयों की स्थिति को देखा। उन्होंने नगर के वार्ड नंबर-पांच पुरासोफी, वार्ड नंबर-दस, कुटिया पूरारानी, वार्ड नंबर-22 पूरारानी, कटरा, बलवा, अमिलो, पूराखिजिर, समौधी आदि जगहों पर पहुंचकर बने शौचालयों को देखा।
जिला कार्यक्रम नगरीय प्रबन्धक ने कहाकि सरकार की मंशा के अनुसार हर घर में शौचालय हो। मां-बहनो को खुले में शौच न जाना पडे़, इसके लिए हम तत्पर है। ईओ राजपति अविचल ने कहाकि नगर ओडीएफ हो चुका है। अगर कोई सड़क या बाहर शौच करते मिलेगा तो उसे पांच सौ रुपये का जुर्माना तथा उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
इस मौके पर राजन चौधरी, दीपक शर्मा, कृष्णा सिंह, सर्वजीत यादव, सुभाष गोंड आदि मौजूद रहे।.


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment