.

.

.

.
.

फरिहाँ : स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्रों ने किया पौधरोपण,लगाए 150 फलदार व छायादार वृक्ष

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : अनवारुल हक मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल फरिहाँ में बृहस्पतिवार को 150 फलदार वृक्ष व छायादार वृक्ष लगाए गए जिसमें विद्यालय की छात्र वछात्राओं ने बड़े ही रुचिपूर्वक ढंग से वृक्षारोपण के कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इसके बाद स्कूल के प्रांगण में एक पर्यावरण गोष्टी हुई । जिसमें विद्यालय के प्रबंधक मुस्तनीर फराही ने वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष से जहां हमें फल मिलते हैं वही कीमती लकड़ियां भी प्राप्त होते हैं साथ ही साथ हम पेड़ पौधों के बिना हम स्वस्थ नहीं रह सकते क्योंकि हमें शुद्ध ऑक्सीजन वृक्ष से ही मिलती है। वृक्ष ही जीवन है, वृक्ष के बगैर जीवन संभव नहीं है श्रीमती रेखा यादव ने वृक्ष को संतान के समान बताया व जिस तरीके से संतान की रक्षा की जाती है वृक्ष की रक्षा करनी चाहिए । हम सभी का कर्तव्य है कि हम सभी लोग एक वृक्ष लगाएं व उनकी देखभाल करें। इस अवसर पर श्याम जी उपाध्याय ,धर्मेंद्र प्रजापति, रेखा ,प्रियंका ,रीता,बबिता, नगमा ,सफीक आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राकेश यादव ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment