.

.

.

.
.

जिला खनिज न्यास:ईंट भट्ठों पर हैंडपंप व सोलर लाइट लगाएं,अनुपस्थित डीएफ़ओ का वेतन रुका

आजमगढ़ 14 सितम्बर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कार्यालय में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में खनिज क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी ईंट भट्ठों पर मजदूरों की सुविधा के लिए 25 हैण्डपम्प तथा 25 सोलर लाइट लगाने के लिए खान निरीक्षक को निर्देश दिये। खनन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने डीएफओ का माह सितम्बर 2018 का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
इसी के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि ईंट भट्ठों के क्षेत्र में स्थित स्कूलों के कार्याें की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, खान निरीक्षक विनीत सिंह आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment