लालगंज/आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सराय मारूफ (छावनी) मे बुधवार की देर शाम बोलेरो के कुचल देने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार रेतवां चंद्रभान पुर निवासी दिलीप पुत्र कुनमुन (56) किसी कार्यवश बुधवार की देर शाम 7 बजे के करीब आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर सराय मारूफ (छावनी चंद्रभानपुर) आये हुये थे। वह पैदल ही सड़क पार कर रहे थे कि एक अज्ञात बोलेरो ने उन्हें कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment