.

.

.

.
.

बलिया में तैनात सिपाही की इलाज के दौरान मौत,घर व गांव में पसरा मातम

सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी रविंद्र प्रसाद 41 पुत्र मुखराम बलिया जनपद में सिपाही के पद पर तैनात थे जिनकी रविवार की सुबह 4:00 बजे इलाज के दौरान बीएचयू अस्पताल में मौत हो गई। रविंद्र प्रसाद वर्ष 98 बैंच में भर्ती हुए थे अपने चार भाइयों में सबसे छोटे थे। रविंद्र प्रसाद ब्रेन टीबी से ग्रसित थे जिनका इलाज लखनऊ के हायर सेंटर में विगत 2 साल से चल रहा था। इस बीच छुट्टी लेकर इलाज वह करा रहे थे और 24 मई को बलिया पुलिस लाइन में आमद हुई थी कि अचानक 14 सितंबर की रात में तबीयत खराब होने पर बलिया जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। परिजनों ने पहुंचकर बलिया से आजमगढ़ सदर में लाकर भर्ती कराया जहां से रेफर कर बीयचयू में शनिवार को शाम को भर्ती कराया गया जहों रविवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलने के उपरांत घर पर कोहराम मच गया। उनकी माता धिराजी देवी व पत्नी अनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल रहा। वहीं उनके पास 3 पुत्र सुरेंद्र 15, सत्यम 11, किशन 9 साल का है। जीयनपुर पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम हेतु आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया है । इस दौरान ग्राम प्रधान रिजवान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment