.

.

.

.
.

आयुष्मान योजना गरीब वंचित समाज के लिए मील का पत्थर साबित होंगा-सीएमआें

जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं धीरे-धीरे मजबूत हो रही है
आयुष्मान योजना के तहत जिले में लगभग डेढ लाख परिवारों का हुआ चयन

आजमगढ़। केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना के अन्तगर्त जनपद में लगभग डेढ़ लाख गरीब परिवार के लाभार्थियों को चिन्हित कर लिया गया है। शेष पात्र उम्मीदवारों के पत्रता का चयन का कार्य स्वास्थ्य विभाग अपने सहयोगी विभागों बाल विकास विभाग , ग्राम विकास विभाग समाज कल्याण विभाग के सहयोग से जारी रखे है। इस योजना के अन्तर्गत अभी तक जनपद में बारह अस्पतालों की सूची बनाई गई है। जहाँ आयुष्मान लाभार्थी स्थानीय स्तर पर अपना नि:शुल्क इलाज करा सकेंगे। जिनमें पांच हमारे सरकारी चिकित्सालय हैं और सात प्राईवेट अस्पताल चिन्हित हैं। उक्त जानकारी डा.रवीन्द्र कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला चिकित्सालय के आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आवंटित कक्ष का फीता काट कर पायलट रन कार्यक्रम के परिक्षण करते हुए दी। इस अवसर पर उन्होंने पात्र छ: लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड देने के उपरांत प्रमुख अधीक्षक जिलाचिकित्सालय के कक्ष में बताया कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं धीरे-धीरे मजबूत हो रही है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा उठाया गया ये कार्यक्रम आने वाले दिनों में गरीब वंचित समाज के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। उन्होंने कहा यद्यपि अभी इस कार्यक्रम में चिन्हीकरण का कार्य सभी सहयोगी विभागो के समन्वय से अभी भी चल रहा है, जिसके अन्तर्गत रिक्शा-ठेला खींचने वालों,आटो ड्राईवर,गिट्टी तोड़ने वालों कूड़ा उठाने वालों,मोची, भिखारी घुमन्तू लोग, बाल मजदूर कच्चे मकान वालों इत्यादि वंचित समाज को चिन्हित करके इस योजना के अन्तर्गत लाया जा रहा है। ऐसे तबके के लोगों को ग्रामीण स्तर पर जहाँ ग्राम विकास अधिकारी व लेखपाल द्वारा बनाई गई समिति में ग्राम प्रधान,आंगनवाड़ी कार्यकत्री , आशा एएनएम की खुली बैठक कराके चयन किया जायेगा वहीं शहरी क्षेत्रों में स•ाासद, आशा,एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ शहरी क्षेत्र के समन्वयक द्वारा मुहल्ले में खुली बैठक कराके निर्णय लिया जायेगा। सीएमओ ने जानकारी दी कि अ•ाी तक जिले में सरकारी चिकित्सालयों में जिला पुरूष एवं महिला चिकित्सालय एवं फूलपुर,लालगंज और मुबारकपुर एवं प्राईवेट अस्पतालोंमें आई केयर,विद्या हॉस्पिटल, शारदा पालीक्लिनिक सिधारी,वेदांता अस्पताल, प्रकाश नर्सिंग होम , एवं रहमान हास्पिटल चिन्हित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा इस योजना का विधिवत शुभारंंभ प्रधानमंत्री द्वारा इसी माह के 25 सितंबर से पूरे भारत के सभी जनपदों में एक साथ होगा। इस मौके पर अधीक्षक जिला चिकित्सालय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.वाई के राय,डा.ओम प्रकाश,डा.सुभाष सिंह,संयुक्त निदेशक डा.अलोक वर्मा,डा.आर आर श्रीवास्तव, डा.बी राम,डॉ अरविंद चौधरी प्रभारी पल्हनी सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment