.

.

.

.
.

सीएमओ ::बाढ़ क्षेत्र में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को अवकाश नहीं, तत्त्काल गठित हुई 03 टीम

आजमगढ़:: जनपद के सगड़ी तहसील में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों से संक्रामक रोगों एवं दवा के संकट के संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से गुरूवार को जिला स्तरीय तीन टीमों का गठन कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया। जिसमें प्रथम टीम में डा.परवेज अख्तर जिला सर्विलान्स अधिकारी,डा.अफजाल अहमद चिकित्साधिकारी,अमूल श्रीवास्तव,जिला इपीडेमियोलाजिस्ट, जितेन्द्र सिंह चीफ फार्मासिस्ट, अनिल कुमार शर्मा एचएस एवं अन्य सहयोगी कर्मचारी तथा द्वितीय टीम में डा.सीपी गुप्ता क्षेत्रीय उपमुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य, तृतीय टीम में रामनरायन जिला मलेरिया अधिकारी, विजेन्द्र पाण्डेय मलेरिया निरीक्षक, मो.हफीज मलेरिया फील्ड वर्कर, अरूण कुमार मलेरिया फील्ड वर्कर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवा का वितरण,छिडकाव, फागिंग इत्यादि कार्यवाही करवाई । सीएमआें रविन्द्र कुमार ने बताया कि सभी 10 बाढ़ प्रभावित चैकियों पर हमारे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हैं, कहीं पर किसी भी प्रकार की दवा की कमी नही है और न ही कहीं से संक्रामक रोगों की सूचना है। कहीं कहीं पर सर्दी, जुखाम, बुखार या डायरिया के कुछ मरीज मिल रहे हैं जिनको बाढ़चौकियों पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उपचारित किया जा रहा है। बाढ़ चैकियों पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सामु/प्रा.स्वा0केन्द्र महराजगंज,हरैया,अजमतगढ़ के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी एवं आशा व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामों में क्लोरीन की गोली एवं ओआरएस का पैकेट वितरित किया जा रहा है तथा ग्राम प्रधानों के यहां भी क्लोरीन की गोली उपलब्ध करा दी गयी है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा खुद बाढ़ प्रभावित चैक्षेत्रों का सघन दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं । तत्काल प्रभाव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अग्रिम आदेशों तक अवकाश नही दिया जायेगा। कहीं भी कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment