.

.

.

.
.

अ0 भा0 चित्रांश महासभा:सरकार को कायस्थ समाज की ताकत दिखानी पड़ेगी- चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह

कायस्थ पाठशाला खोलें,करेंगे पूरी मदद -  चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह, पूर्व मेयर इलाहाबाद 
शहर में चयनित चौराहे पर लगेगी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति आजमगढ़: अखिल भारतीय चित्रांश महासभा जनपद आजमगढ़ के तत्वाधान में आज इलाहाबाद से पधारे पूर्व नगर महापालिका के पूर्व चेयरमैन एवं के पी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में गोल्डन फार्च्यून होटल में आजमगढ़ चित्रांश महासभा की मासिक बैठक और चित्रांश परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। 
मुख्य अतिथि चौधरी जितेंद्र सिंह ने कहां की धन्य है आजमगढ़ के लोग, जहां आकर हमें खुद को गर्व महसूस हो रहा है, इतनी प्रतिभाओं के धनी हमारे समाज के लोग वाकई सम्मान और आदर के पात्र हैं। हमें जब भी मौका मिलेगा हम अपने समाज के लोगों को जी जान से आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे और जब कभी हमारी जरूरत हो हम अपने समाज के लिए 24 घंटा खड़े होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में सिर्फ एक मंत्री हमारे समाज के हैं ,ऐसा क्यों और ज्यादा राजनीति में होना चाहिए, शासन-प्रशासन ,सरकार को अपने कायस्थ समाज की ताकत दिखानी पड़ेगी तभी हम लोग मजबूत होंगे।
आगे कहा कि आप सभी लोग मिलकर कायस्थ पाठशाला खोलिए, हम इलाहाबाद से ग्रांट देंगे आपको जो मदद होगी पैसे से लेकर हर चीज की मदद हम करेंगे , आप लोग जगह देख लीजिए, चिन्हित कर लीजिए मैं आपके साथ हूं। इलाहाबाद कायस्थ पाठशाला पूरे भारत की सबसे बड़ी पाठशाला है और साथ ही उन्होंने चित्रांश बंधुओं से कहा की आप लोग जनपद का कोई भी चौराहा चयनित कर लीजिए, प्रस्ताव बना लीजिए और हम सभी लोग मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति चौराहे पर हर हाल में लगाएंगे।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष भानु प्रताप श्रीवास्तव, विशेष अतिथि के रुप में आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, संरक्षक पूर्व प्राचार्य निरंकार प्रसाद श्रीवास्तव, चित्रबंसी जनपद के अध्यक्ष श्री अरुण प्रकाश श्रीवास्तव , मंत्री राजेंद्र कुमार वर्मा, विवेक श्रीवास्तव , अशोक कुमार अस्थाना, नगर पालिका के चेयरमैन श्रीमती शीला श्रीवास्तव के प्रतिनिधि उनके पुत्र प्रणीत श्रीवास्तव 'हनी' , डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फिजियोथेरेपिस्ट ,संतोष कुमार श्रीवास्तव, मधुर श्रीवास्तव मोनू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, संस्कृतिकर्मी अरविंद चित्रांश, दिनेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव ,डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ,शीतल प्रसाद श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, नीतेश श्रीवास्तव, पंकज वर्मा ,हेमंत श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव ,आनंद श्रीवास्तव, सतीश चंद्र श्रीवास्तव ,मिथिलेश श्रीवास्तव, पदम कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव राय अनूप कुमार श्रीवास्तव समेत अनेक चित्रांशवंश के लोग उपस्थित रहे। कार्क्रम का संचालन अखिल भारतीय चित्रांश महासभा आजमगढ़ के मंत्री जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। यह निर्णय लिया गया कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर विधिवत और विशाल रूप से चित्रवंशी सम्मान और सम्मेलन किया जाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment