.

.

.

.
.

चक्रपानपुर चौराहा:एक बार फिर ट्रक के धक्के से गिरी राहुल जी की प्रतिमा,प्रशासन ने संभाला जनाक्रोश

आजमगढ़ : महापंडित राहुल सांकृत्यायन की चक्रपानपुर चौराहे पर स्थित प्रतिमा को शनिवार की सुबह ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे प्रतिमा धराशाही हो गयी। सूचना पाते ही क्षेत्रवासी मौके पर इकट्ठा हो गए, प्रतिमा को लेकर लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर था। सूचना पाकर तहसीलदार सदर व पीडब्ल्यूडी के अभियंता मौके पर पहुंचे और तत्काल जेसीबी से प्रतिमा उठवाकर व्यवस्थित कराई। तब जाकर लोगों का आक्रोश थमा। आक्रोशित लोगों ने रंबल स्ट्रिप बनवाने की मांग की।
स्थानीय लोगों का आरोप था की इसके पूर्व विगत 19 अगस्त की रात को भी ट्रक के धक्के से महापंडित राहुल सांकृत्यायन का प्रतिमास्थल क्षतिग्रस्त हुआ था । प्रतिमा के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया चल ही रही थी की शनिवार की सुबह ट्रक ने फिर धक्का मारते हुए भाग निकला। सुबह हुई इस घटना के बाद लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे थे। थानाध्यक्ष जहानागंज नदीम अहमद फरीदी आननफानन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद तहसीलदार सदर हेमंत कुमार गुप्ता तथा पीडब्ल्यूडी के अभियंता अरुण कुमार ¨सह मौके पर पहुंच गए। इधर भाजपा के जिला महामंत्री बृजेश यादव, उपाध्यक्ष डा. माहेश्वरी कांत पांडेय, जिला पंचायत सदस्य जेपी सिंह , रानी की सराय मंडल अध्यक्ष धनंजय राय मुन्ना तथा सत्य प्रकाश पांडे मौके पर पहुंच गए। लगभग दो घंटे की जद्दोजहद के बाद अभियंता अरुण कुमार सिंह ने जेसीबी से प्रतिमा वापस खड़ा करवाकर लेपन कार्य शुरू करा दिया। ग्रामीणों ने अभियंता से प्रतिमास्थल से लेकर राजकीय मेडिकल कालेज गेट तक रंबल स्ट्रिप बनवाने की भी मांग की। इसे तत्काल बनवाने का अभियंता ने आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त तहसीलदार सदर ने एक माह के भीतर प्रतिमा स्थल के सुंदरीकरण का आश्वासन देकर लोगों के आक्रोश को शांत कराया। इस दौरान महापंडित राहुल सांकृत्यायन के पौत्र विनोद पांडे, प्रबंधक मदनमोहन पांडे, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव शंकर सोनी, चक्रपानपुर के प्रधान अलगू प्रजापति, कनैला के प्रधानपति रामाधार राजभर, पूर्व प्रधान मेहंदी हसन व रमेश पांडे, हंसराज पेरियार, उदयभान यादव, देवेंद्र ¨सिंह जुग्गुर जायसवाल, सत्य प्रकाश पांडेय, संतोष दुबे, रामनयन पांडेय आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment