.

.

.

.
.

सुनवाई नहीं हुई तो भारत रक्षा दल ने खुद ही शुरू किया सडकों का गढ्ढा पाटो अभियान

आजमगढ़ : नगर क्षेत्र की सडको की दुर्दशा से आक्रोशित भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों ज्ञापन दिया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो सड़क पर धान की रोपाई व बेहया का पेड लगाया| फिर भी कुछ नहीं हुआ तो आज भारत रक्षा दल के कार्यकार्ताओ ने नगर क्षेत्रों की सडको के गड्डा मुक्त करने हेतु खुद ही फावड़ा व खाचिया उठाकर गड्ढा पाटो अभियान शुरू कर दिया | 
इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने लोगो के घरों के तोड़े गये मलबे को बोरी में भरकर ठेले पर लादकर सड़क पर बने गड्ढों में डालने का अभियान की शुरुआत पुरानी सब्जी मंडी से लालडिग्गी बंधे तक की |सडको में बने गड्ढ़ों को पाटा गया| अभियान में लगे मण्डल अध्यक्ष मो अफज़ल ने कहा कि हमने जिम्मेदार लोगो तक इस पीड़ा को पहुचाया लेकिन कोई कारवाही होता न देख हम लोगो ने तय किया कि हम लोग़ अपनी सामर्थ्य के अनुसार गड्ढों को तो पाट ही सकते है क्योंकि लोग़ सडक पर बने गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे है |हम अपने नागरिको घायल होते नहीं देख सकते | मो अफज़ल के नेतृत्व में यह अभियान एक सप्ताह तक निरंतर चलेगा | इसमें प्रमुख रूप से प्रतिक मोदनवाल नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल, डॉ धीर जी श्रीवास्तव ,जावेद अंसारी ,छेदी यादव, अरुण सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment