आजमगढ़ 09 अगस्त -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशानुसार चल रहे तमसा सफाई ,स्वच्छता व पौधारोपण महाभियान का 68वां दिन के अन्तर्गत तमसा परिवार के सभी लोग तमसा तीरे मोहटी घाट पर पहुंचे तो तोड़े गए पौधों को देख कर बड़ा आक्रोश सा माहौल रहा ,वहां के लगभग 10 से 12 पौधों को जानबूझकर किसी अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है ,जिलाधिकारी को बताने पर उन्होंने कहा की ऐसे किसी भी अराजक तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा ,जो तमसा सफाई, स्वच्छता व पौधारोपण अभियान में बाधा उत्पन्न करेंगे , उनको चिन्हित करते हुए दंड के साथ कार्यवाही की जाएगी । इसके तुरंत बाद सभी तमसा परिवार के लोग सीधे सिधारी तिराहा के इर्द-गिर्द घूम-घूमकर गुलाब का फूल देते हुए स्वच्छता, सफाई, पौधारोपण, प्लास्टिक बंद , दुकानों के आगे एक कूड़ादान रखिए, गंदगी मत फैलाइए, स्वच्छ रहिए ,बीमार नहीं पड़ेंगे आदि नारों से भ्रमण के दौरान तमसा परिवार व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम सिंह और महिला मंडल के महिलाओं द्वारा घर में घुस घुस कर महिलाओं को भी सफाई व स्वच्छता के प्रति गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरुक करते हुए, नुक्कड़ नाटक ,गीत/संगीत कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर आग्रह के साथ सफाई, स्वच्छता के प्रति जागरूकता का आह्वान किया गया और भ्रमण के दौरान अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव को स्वच्छता और सफाई के प्रति जागरुक करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम सिंह और तमसा परिवार के द्वारा गुलाब का फूल दिया गया। तमसा सफाई जागरूकता अभियान में पूर्वांचल विकास आंदोलन के प्रवीण कुमार सिंह ,राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के अरविंद चित्रांश ,महिला मंडल से पूनम सिंह, श्री साईं हॉस्पिटल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम सिंह ,अर्चना बरनवाल, समाजसेवी उमेश सिंह, इनरव्हील से डॉ अलका सिंह, शिवानी प्रिंटर से नित्यानंद मिश्रा, नाटककार संतोष श्रीवास्तव ,राष्ट्रीय साहित्य कला संस्थान, विश्व हिंदू महासंघ से नंदकुमार बरनवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम सिंह, रितेश गोयल, एक्टर ध्रुव मिश्रा, चंदन अग्रवाल रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, डॉ अजीत पांडे, प्रधान विनोद यादव ,राजेश यादव, समाजसेवी शैलेश कुमार, सफाई संघ से सी पी यादव गुलाब चैरसिया आदि लोग तमसा सफाई ,स्वच्छता व पौधारोपण महाअभियान में उपस्थित रहे। कल 10 अगस्त सुबह 6.00 बजे मोहटी घाट से अभियान की शुरुआत होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment