.

डीएम से मिले सपा नेता,अखिलेश की योजनाओं को धन नहीं दे रही योगी सरकार

देश में अघोषित आपातकाल लागू हो गया है - समाजवादी पार्टी 

आजमगढ़ : जनपद में समाजवादी सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किये गये जनहित व विकास के कार्यां में भाजपा की योगी सरकार द्वारा धन न उपलब्ध कराये जाने के प्रकरण को लेकर दुर्गा प्रसाद यादव एम0एल0ए0, पूर्व मंत्री उ0प्र0 व जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व अन्य लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है की आपको याद दिलाना चाहेंगे कि श्री अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार में विकास के तमाम कार्य हुए कुछ पूरे हो गये कुछ परियोजनाओं पर 80 से 90 प्रतिशत कार्य हो गया था। लेकिन शेष धन वर्तमान सरकार उपलब्ध नहीं करा रही है। जिससे जनता को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टेशन आजमगढ़, पेक्षागृह आजमगढ़, सिधारी रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर, कृषि विश्वविद्यालय के कैम्पस में छात्रावास व भवनों का निर्माण बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। देश-प्रदेश की सरकारों के पास विकास की योजनाओं के लिए कोई समय नहीं है। देश-प्रदेश में अराजकता बढ़ी है। माब लिचिंग की घटनाएं भारत की एकता अखण्डता के लिए घातक है लेकिन भाजपा की सरकारें इसे रोकने के बजाय अपराधियों को माला पहनाकर सम्मानित करने का काम कर रही है।
देश में अघोषित आपातकाल लागू हो गया है देश के प्रधानमंत्री या उनके अन्य संगठनों के क्रियाकलापों के खिलाफ बोलने वाले चौथा स्तम्भ के प्रहरी पत्रकारों, मीडिया कर्मियों पुण्य प्रसून वाजपेयी, अभिसार शर्मा, विनोद दुआ जैसे निर्भिक पत्रकारिता करने वालों को चैनलों से निकलवा दिया गया क्योंकि सभी चैनलों पर पूॅजीपतियों का कब्जा हो गया है। समाजवादी पार्टी इसकी भर्त्सना करती है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment