जहानागंज/आजममगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के इटौरा पैट्रोल पंप के पास गुरूवार की देर शाम को अज्ञात वाहन के धक्के से एक 28 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजन ने अज्ञात वाहन के विरूद्व सिधारी थाने में तहरीर दिये है। जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मृतक रितेश सिंह उर्फ फूूद्दू सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह सिधारी थाना क्षेत्र के चकगोरया में मकान बनावा कर अपने परिवार के साथ रहते थे। गुरूवार को रितेश अपने पैतृक गांव रामपुर गये हुए थे कार्य होने के बाद देर शाम को बाइक से वापस शहर में आ रहे थे कि जैसे ही इटौरा पैट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि तभी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिससें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो की मदद से घायल को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले आ रहे थे कि रास्तें मे मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजन ने अज्ञात वाहन के विरूद्व थाने में तहरीर दिये है। मृतक के दो पुत्र है पत्नी कविता,माता मंशा देवी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृत के पिता आजमगढ़ डिपो के प्रभारी है। रितेश समाज सेवी थे वह महाप्रधानी की तैयारी में लगे हुए थे। मृतक के पैतृक गांव में कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment