आजमगढ़। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को ‘बोल बम, बोल बम’ के उदघोष से नगर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र भी गूंजायमान नजर आये। हर तरफ बस केसरिया वस्त्र धारण किये कावरियें शिवालयों की ओर रूख करते देखे गये। कही ढोल-नगाड़े तो कही शिव भक्ति गीतो से पूरा वातावरण लग रहा था कि शिवमय हो गया हो। कही पर शिव भक्तो ने जल चढ़ाये तो कही दूध, दही, घी धूप, अगरबत्ती, बेलपत्र, माला से अपने अराध्य देव शिव को लोग प्रसन्न करने में लगे रहे। खासकर महिलओ व किशोरियों की शिव मंदिरो में खासी भीड़ देखी गयी। श्रावन के सोमवार को शिव मंदिरो पर लगने वाले श्रद्धालुओं व भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम पहले ही कर रखे थे। नगर के भंवरनाथ स्थित शिव मंदिर पर तो भोर से ही शिवभक्तों का रेला उमड़ना शुरू हो गया था। जलाभिषेक करने के शिवभक्तों की यहां लम्बी कतार घण्टो लगी रही। यहां नगर क्षेत्र के कई कावरियां संघो ने तमसा नदी से जल लेकर शहर के विभिन्न मार्गो रोडवेज, सिविल लाइन, कोतवाली, मातवंरगंज, लालडिग्गी, पूरानी सब्जी मण्डी, कटरा, पाण्डेय बाजार, ब्रहम्स्थान होते हुए भंवरनाथ भोले बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। इस दौरान बीच रास्ते में जहां भी शिव मंदिर पड़ा कावरियें वहां पर धूप बत्ती जलाकर पूजा अर्चना किये। महिलाएं भी शिव की अराधना करने में पीछे नहीं रही, सुबह स्नान-ध्यान करके वे नंगे पाव शिव मंदिरों पर बेलपत्र, पुष्प, माला, अगरबत्ती, कपूर लेकर शिव लिंग पर चढ़ायी और अपने सुखमय जीवन के साथ ही परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। नगर के गौरीशंकरघाट पूरानी कोतवाली पार्क स्थित शिव मंदिर, सिधारी स्थित शिव मंदिर, मारवरगंज स्थित शंकर तिराहा, भंवरनाथ स्थित शिव मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के भी शिवालयों में महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment