.

.

.

.
.

सेंट जेवियर्स:: डिजिटल इण्डिया के तहत ई-वोटिंग से छात्रों ने चुने अपने लीडर

आजमगढ़ :: सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल में दिनांक 03 अगस्त, 2018 को हेडब्वाय और हेडगर्ल तथा स्कूल प्रीफेक्ट्स प्रमुख पद के लिए चुनाव का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य देश और समाज के भावी नागरिक को उनकी शक्ति का परिचय कराना था कि उनका मत कितना मूल्यवान है। उनके इस मत के द्वारा ही किस प्रकार देश और समाज को एक कुशल और श्रेष्ठ नेतृत्वकर्ता प्राप्त हो सकता है। इसके साथ ही उन्हें मतदान की प्रक्रिया से परिचित कराना कि किस तरह भविष्य में अनुशासित रहकर एक श्रेष्ठ नागरिक की तरह वे मतदान करेंगे, साथ ही उनमें एक कुशल प्रशासक को चयन करने की क्षमता तथा किसी व्यक्ति को उसके गुणों के आधार पर मूल्यांकन करने की क्षमता का विकास करना था।पिछले वर्ष यह चुनावी प्रक्रिया बैलेट पेपर तथा बैलेट बाॅक्स के माध्यम से सम्पन्न करायी गई थी जबकि इस बार डिजिटल इण्डिया को तवज्जो देते हुए इलेक्ट्रानिक माध्यम का प्रयोग किया गया ताकि बच्चे इस प्रक्रिया से परिचित हो सके साथ ही इसकी वजह से बहुत ही कम समय में सरलतापूर्वक पूरी चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी। बच्चों में इस प्रक्रिया को लेकर खासा उत्साह भी देखने को मिला जिसे शब्दों में बयां करना संभव नही है।इस उत्साह को सिर्फ और सिर्फ महसूस किया जा सकता है। इस चुनाव में बोस हाऊस से हेडब्वाय, हेडगर्ल के लिए क्रमश: मनस्वी बर्नवाल कक्षा बारह तथा इसी कक्षा से कशिश साहू ने, आजाद हाऊस से हिमांशु राय और आकांक्षा यादव ने, गाँधी हाऊस से सौरभ कुमार तथा स्मृति वर्मा ने तथा नेहरू हाऊस से ऋषभ मौर्या तथा रितिका सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल कर अपनी उम्मीदवारी पर मुहर लगाई। स्कूल प्रीफेक्ट्स प्रमुख पद के लिए बोस हाऊस से शिवानी पाण्डेय, नेहरू हाऊस से सुमैया आजमी, गाँधी हाऊस से अवंतिका सिंह, आजाद हाऊस से हिमांशु राय ने नामांकन पर्चा भरा था। मतदान की प्रक्रिया विद्यालय के प्रधानाचार्य निलेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन तथा उपप्रधानाचार्य अंजलि मिश्रा की देखरेख में प्रातः 8ः30 से प्रारम्भ होकर अपराह्न 12ः30 बजे समाप्त हुई। पीठासीन अधिकारी के रूप में सीनियर ब्लाक में कृष्ण सुदामा, ऋषि श्रीवास्तव, अमरीन फातिमा तथा जूनियर ब्लाक में राहुलराय, गरिमा सिंह, आशुतोष यादव उपस्थित थे।सुरक्षा व्यवस्था तथा अनुशासन व्यवस्था का कार्य-भार अभिषेक सिंह, शाहिद अली, रानी सिंह, सपना सिंह, ओ.पी.यादव तथा जे.पी.सिंह ने सँभाला। इस मतदान प्रक्रिया में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने मनोनुकूल पदाधिकारियों के चयन के लिए मतदान किया।मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। पूरी चुनावी प्रक्रिया शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
अन्त में डिजिटल प्रयोग की महत्ता के कारण मतदान का परिणाम भी कुछ ही देर में प्राप्त हो गया, जिसमें हेडब्वाय पद के लिए ऋषभ मौर्या ने 1196 मत प्राप्त कर के और हेडगर्ल पद के लिए रितिका सिंह ने 879 मत प्राप्त करके तथा हेडस्कूल प्रीफेक्ट के लिए हिमांशु राय ने अपनी जीत का परचम लहराया। इसके साथ ही स्कूल प्रीफेक्ट्स के पद पर क्रमश: हिमांशु सिंह, स्मृति वर्मा, अवन्तिका सिंह तथा कशिश साहू आसीन हुए। इन पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह 11 अगस्त, 2018 को होना सुनिश्चित किया गया है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment