.

.

.

.
.

खनन रोकने गयी पुलिस की गाड़ी को बालू लदी पिकअप ने मारी टक्कर,02 हिरासत में

सगड़ी/आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के भैसिहवा हैदराबाद में बालू का अवैध खनन हो रहा था मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात्रि में 11.30 बजे एसओ रौनापार गिरिजेश सिंह हमराहियों के साथ अवैध बालू खनन को रोकने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में हैदराबाद गांव के पास अवैध बालू लदी पिकअप व एक ट्रैक्टर आ रहा था जिसको एस ओ ने रुकने का इशारा किया। दोनों गाड़ियों के चालक गाड़ी को ले कर भागने लगे और पीछा करने पर थानाध्यक्ष की गाड़ी में टक्कर भी मार दी। जिससे गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी बाल.बाल बचे. टक्कर के उपरांत दौड़ाकर पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। दोनो चालको सहित गाड़ी को थाने पर ले आए। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बालू का अवैध खनन रोज होता है सैकड़ों ट्रालियां बालू देवारा क्षेत्र से निकाली जाती है बालू माफिया अधिक दाम लेकर बेचते हैं और रौनापार थाने को जिस बालू माफिया से पैसा नहीं मिलता है उसकी गाड़ी पकड़ कर मुकदमा लिखकर सीज कर दी जाती है। अवैध बालू खनन का धंधा बदस्तूर जारी है। रौनापार एस ओ गिरिजेश सिंह रघुवंशी का कहना है कि सूचना मिली थी कि अवैध बालू का खनन रौनापार थाने क्षेत्र में हो रहा है जिसके बाद हमने खनन क्षेत्र से चालक सहित एक ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी को रात में पकड़ लिया । जिसको थाने पर लाकर दोनों गाड़ियों को सीज कर दिए हैं दोनों चालकों का चालान किया जाएगा । अवैध खनन का रिपोर्ट एसडीएम सगड़ी पंकज श्रीवास्तव को सौंप दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment