आजमगढ़ : जनपद में बिना मानक के चल रहे निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम की बढ़ती संख्या को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर इन दिनों जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रवींद्र कुमार ने बेलइसा में अनियमित तरीके से चल रहे मेडिसिटी अस्पताल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। जांच में पाया गया की इस अस्पताल के पास न तो बेहोशी के डाक्टर ही थे और न ही पैथालाजी का रजिस्ट्रेशन ही था। इसके बावजूद यह काफी दिनों से चल रहा था। शिकायत पर बीते दिनों सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया। इसमें अपर चिकित्साधिकारी डा. परवेज, डा. वाईके राय व सहायक शोध अधिकारी शामिल थे। यह टीम बीते आठ अगस्त को नर्सिंग होम पर पहुंची। जांच करने पर पता चला कि यहां आपरेशन थियेटर है। मरीजों का आपरेशन भी होता है लेकिन एनेस्थेटिक्स की तैनाती ही नहीं है। अस्पताल की पैथालाजी का रजिस्ट्रेशन भी सीएमओ कार्यालय में नहीं किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment