.

.

.

.
.

पुलिस अभियान :: एक वारंटी गिरफ्तार,एक फरार अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि के निर्देश पर वांछित और वारांटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में पूरे जिले में जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि जिले में जितने वांछित अपराधी हैं सभी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालें तथा निदेर्शानुसार सभी थानों की पुलिस सक्रिय हो गई अपने-अपने क्षेत्रों में सघन गिरफ्तारी अभियान छेड़ दिया। जिसके अंर्तगत 28 अगस्त को थाना गंभीरपुर के अंतर्गत चौकी गम्भीरपुर के प्रभारी हरेंद्र यादव व हमराही हवलदार यादव,राजेश सिंह के साथ मुखबिर की सूचना पर चोरी की भैस बिक्री में सम्मिलित शोएब पुत्र जमील अहमद ग्राम छाऊ थाना गंभीरपुर को थाना क्षेत्र के ग्राम रीवा बभनगावॉ से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
इसी क्रम में अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर अजय कुमार यादव ,क्षेत्राधिकारी लालगंज सचिदान्नद के कुशल नेतृत्व मे गुरूवार को थाना देवगाँव सम्बन्धित मु.अ.सं..110/16धारा 363,366,376 भादवि व पाक्सो एक्ट मे फरार चल रहे अभियुक्त सुनील मौर्य पुत्र स्व.रामअवध मौर्य निवासी बहादुरपुर को न्यायालय एएसजे कोर्ट न0.8 द्वारा जारी आदेश 82 सीआरपीसी का तामीला प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिह थाना देवगाँव, विवेचक सुरेन्द्र नाथ,उनि मानिक चन्द्र तिवारी मय हमराहीयान कर्मचारीगण की उपस्थिति मे गवाहान के समक्ष अभियुक्त के सहन मकान पर आदेश की प्रति गवाहान के समक्ष चस्पा किया गया तथा थाना स्थानीय के सरकारी वाहन पर मौजुद लाउड हेलर तथा डुगडुगी बजवाकर व गाँव के घुम घुम कर न्यायालय के आदेश के अनुक्रम मे भगोडा घोषित किये जाने का प्रचार प्रसार किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment