आजमगढ। नगर के सर्फुद्दीनपुर स्थित पियाजियो शो रूम पर एक कार्यक्रम आयोजित कर ग्राहको को वाहनों की विशेषता के बारे में बताया गया साथ ही कंपनी द्वारा देश में 25 लाख वाहनों की बिक्री कर लेने के उत्सव पर लकी ड्रा भी निकाला गया। इस मौके पर कम्पनी के पदाधिकारियों ने बताया कि पियाजियो वर्तमान समय में 25 लाख ग्राहकों का एक परिवार बन गया है शुक्रवार को इस उपलब्धि को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हमने हमेशा से ग्राहक केन्द्रित पहल की है और अब हम एससीवी उद्योग की सबसे बडी वारंटी रोलिग कर रहे है। ग्राहको को बताया गया कि उत्पाद और यूनिक पोर्टर हम बचायेगे जिससे ग्राहक को खरीद से पहले पहले साल के लिए रखरखाव का कोई खर्च नही वहन करना होगा। पियाजियों ने वाहन खरीद के साथ लकी ड्रा का भी सुनहरा अवसर दे रहा है। प्रत्येक वाहन पर 25 ग्राम का चांदी का सिक्का तो है ही इसके साथ लकी विजेताओं को अन्य आकर्षक पुरस्कार दिये जा रहे है। इसके अलावा भी पियाजियो, श्रमशुल्क , वाहन सुरक्षा और तेल फिल्टर पर 50 प्रतिशत फ्री दे रहा है। शुक्रवार को निकाले गये लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार दुर्गेश यादव को, द्वितीय अजय गोंड व तृतीय इन्द्रदेव यादव रहे इनको बाइक, फ्रीज व वाशिंग मशीन दिया गया। इस मौके पर कम्पनी के टीएसएम मोहित मिश्रा, प्रतिष्ठान के जीएम अब्दुल्लाह व मैनेजर देवेन्द्र गुप्ता के साथ तमाम ग्राहक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में शहर में वाहन रैली भी निकाली गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment