आजमगढ़ 03 अगस्त 2018-- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी डाॅ0 आरएन चैधरी ने समस्त वाहन स्वामियों एवं जनसामान्य को सूचित किया है कि आनलाइन के माध्यम से वाहन का कर (टैक्स), ट्रान्सफर फीस, पता परिवर्तन फीस, एचपीए पृष्ठांकन, पंजीयन पुस्तिका की द्वितीय प्रति, पंजीयन विवरण (पर्टीकुलर), एनओसी जारी करने आदि की फीस जमा किये जाने की व्यवस्था परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parvahan.gov.in पर देखी जा सकती है।
उन्होने समस्त वाहन स्वामियों से कहा है कि अपने वाहन से संबंधित उपर्युक्त कार्य हेतु आनलाइन के माध्यम से फीस जमा किये जाने की व्यवस्था का लाभ उठायें, जिससे कार्यालय एवं दलालों का चक्कर न लगाना पड़े एवं अनावश्यक भीड़ से भी बचा जा सके। ऐसी स्थिति में आनलाइन फीस जमा होने पर समय की बचत एवं कार्यालय में सुगमता से जनता के कार्याें का निस्तारण किया जा सकेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment