आजमगढ़। देवरिया कांड़ को लेकर जिले के नगर पालिका स्थित छात्रा वास का गुरूवार को एसडीएम सदर चन्द्र प्रकाश व सीआें सिटी अजय कुमार यादव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में सीसी कैमरा नही लगा था तो वार्डन ने बताया कि सीसी कैमरा है लेकिन शनिवार तक सही हो जायेगा। वही एसडीएम ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया तो वार्डन ने बताया कि पीछे की दिवार नाले की वजह से जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिर सकती है। इस दौरान एसडीएम ने ईआें को निर्देश दिये दीवार को दुरूस्त करे। वही एसडीएम छात्राआें से भी मुखाबित हुए इस पर छात्राआें ने कहा कि यहाँ कोई समस्या नही है यहां पर सारी व्यवस्था ठीक है। वही एसडीएम ने साफ सफाई पर भी जोर दिया। पता चला की सुरक्षा की दृष्टि से महिला होमगार्ड की तैनाती है। वही एसडीएम ने पंजिका रजिस्टर का भी निरीक्षण किया जिसमें छात्राआें की संख्या दर्ज थी।
Blogger Comment
Facebook Comment