आजमगढ़ : कंधरापुर-जोलहापुर वाया जानकीपुर संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को जोरदार नारेबाजी के साथ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप जल्द सड़क बनवाने की मांग की। साथ ही सड़क न बनने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने कहा कि जिला पंचायत द्वारा संचालित कंधरापुर-जोलहापुर वाया जानकीपुर संपर्क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। बारिश होने के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाता है। इसके कारण इन गड्ढों का पता नहीं चलता जिससे आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग किया कि जिला पंचायत द्वारा संचालित इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग को स्थानांतरित किया जाए, जिससे सड़क गड्ढा मुक्त हो सके। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत चौड़ीकरण करने व सिलनी नदी के पुराने पुल को बनाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि इसके लिए कई बार आंदोलन किया था। जिस पर सड़क का निर्माण जल्द कराने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी। ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में योगेंद्र यादव, राजमन यादव, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी, अखिलेश यादव, अशोक कुमार निषाद, दुर्गा प्रसाद साहू, राजेश कुमार गुप्ता, जयप्रकाश सिंह , प्रवीण कुमार यादव व शशिकांत राय सहित आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment