आजमगढ़ : रानी की सराय: के पास कोटिला चेक पोस्ट में स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के प्रांगन में चार दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन (11 अगस्त से 14 अगस्त 2018 ) किया गया। इस आयोजन का मुख्या उद्देश्य विद्यालय के कक्षा नर्सरी से 12 तक के छात्र.छात्राओं के स्वास्थ्य का परिक्षण कराना था। यह कार्य कुशल फिजिशियन डॉक्टरों के उचित देख रेख में किया गया। जिसका संचालन यू.के फाउंडेशन ने किया। इस परिक्षण में रक्त की जाँच, आँख, कान व दांत की जाँच की गयी तथा सभी छात्र.छात्राओं को इससे सम्बंधित परिक्षण कार्ड भी दिए गए। इस स्वास्थ्य परिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों के मौलिक रूप से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास की जानकारी प्राप्त कर उनके उचित देख रेख का प्रबंध करना ताकि अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे। जिससे छात्रों का समुचित बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हो सके। इस कार्यक्रम को संपन्न करने में जनपद चिकित्सालय से आई यू के फाउंडेशन टीम का विद्यालय प्रधानाचार्या हुमा वसीम ने आभार व्यक्त किया। इस कार्य में विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने भी अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
Blogger Comment
Facebook Comment