.

.

.

.
.

नये औद्योगिक क्षेत्र हेतु गम्भीरवन में 60 एकड़ भूमि चिन्हित:मुबारकपुर में रोडवेज डिपो शीघ्र

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु स्वरोजगार बन्धु/ की बैठक में जिलाधिकारी ने की समीक्षा 

आज़मगढ़ 31 अगस्त 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वरोजगार बन्धु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के औद्योगिक विकास को गतिमान करने के लिए नये औद्योगिक क्षेत्र निर्माण कराये जाने हेतु गम्भीर वन में 60 एकड़ भूमि कार्य हेत चिन्हित की गयी है, जिसका नक्शा उपलब्ध कराया गया है, तथा औद्योगिक विकास करने का प्रस्ताव यूपीएसआईडीसी कानपुर को प्रेषित किया गया है। इसी के साथ पावरलूम से संबंधित मुबारकपुर में बस रोडवेज डिपो का निर्माण कराया जाय जिससे बुनकरों को बाजार मिलने मे सुविधा हो, इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि 15 दिन के अन्दर कार्य पूर्ण करा लिये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने एक जिला एक उत्पाद, ब्लैक पाटरी का कच्चा माल (मिट्टी) को उपलब्ध कराने के लिए निजामाबाद एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि नसीमपुर खालसा के तालाब से मिट्टी उपलब्ध कराने में सहयोग करें। उन्होने बताया कि निवेश मित्र आनलाइन पोर्टल के माध्यम से निवेश मित्र योजना जनपद में संचालित है, कोई भी उद्यमी विभिन्न विभागों से संबंधित एनओसी/लाइसेंस आदि प्राप्त करने हेतु आनलाइन आवेदन कर सकता है। विभागों द्वारा समय सीमा के अन्दर निस्तारण किया जायेगा। उद्योग विभाग द्वारा उद्योग आधार मेमोरण्डम जारी किया जाता है।
इसी के साथ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टैण्डअप योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पण्डित दीनदयाल योजना आदि की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, उद्योग के संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment