.

.

.

.
.

सांसद आदर्श ग्राम योजना:गांव में अधिकारी स्वयं पंहुच योजनाओं का सर्वेक्षण करें--डीएम

आज़मगढ़ 30 अगस्त 2018-- सांसद आदर्श ग्राम योजना के तृतीय चरण के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत रामपुर बढ़ौना विकास खण्ड लालगंज की कार्य योजना तैयार करने, प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के ग्रामों (सांसद आदर्श ग्राम) के अधूरे कार्याें को पूर्ण कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि चयनित गांव में सभी अधिकारी स्वयं जाकर अपनी-अपनी योजनाओं का सर्वेक्षण करायें तथा उसी प्रकार कार्य योजना तैयार करें। जिलाधिकारी ने इस योजना के तहत सांसद आदर्श गांवों में सभी विभागों की योजनाओं को लागू कर इन गांवों को आत्म निर्भर बनाने के लिए कार्य करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन गांवों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आजीविका की सुविधा सहित सभी को शिक्षा योजनाओं के साथ लोगों को व्यवहार परिवर्तन कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए कार्य करना है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कल सांसद आदर्श गांव (द्वितीय चरण) सुरहन का निरीक्षण कर अपनी योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिये। सांसद आदर्श ग्राम में प्राथमिकता के तौर पर सम्पर्क मार्ग, पेयजल, स्वास्थ्य, टीकाकरण, पेंशन, बीमा, सौभाग्य योजना सहित प्रमुख योजनाओं को लागू करना है। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा सांसद आदर्श ग्राम मुड़हर, ब्लाक ठेकमा का निरीक्षण किया गया तथा वहां के कार्याें में तेजी लाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, डीएसओ देवमणी मिश्र, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीके सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment