.

.

.

.
.

परम्परागत ढंग से मनेगा स्वतंत्रता दिवस,चलेगा वृहद सफाई अभियान-डीएम

आजमगढ़ 07 अगस्त 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता दिवस समारोह को परम्परागत ढ़ंग से मनाये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श एवं कार्यक्रम निर्धारण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व सुबह 7.00 बजे से 9.00 बजे तक नगर पालिका के मलीन बस्तियों तथा समस्त नगर पंचायतों में सफाई अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा पेन्टिंग प्रतियोगिता करायी जा रही है, जिसमें से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान आने वाले छात्रों को 15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पौधरोपण लगाने का लक्ष्य 16 लाख है। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने पौधरोपण करने के लक्ष्य को निर्धारित स्थान पर 15 अगस्त को पौधरोपण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन यदि कोई अधिकारी अनुपस्थित पाया जाता है तो उसका एक दिन का वेतन अदेय किया जायेगा तथा सर्विस बुक में इसकी प्रविष्टि करा दी जायेगी।
बैठक में डीएफओ, ईओ नगर पालिका, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण/कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि डीआईओएस को 70 हजार, बीएसए को 50 हजार, आईटीआई को 7 हजार, पालिटेक्निक स्कूलों को 8 हजार, पीडब्ल्यूडी को 50 हजार, नगर पालिका तथा नगर पंचायतों को 30 हजार, डीसी एनआरएलएम को 01 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी/उप जिलाधिकारी, प्रधानाचार्य को दिये गये पौधरोपण के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण हेतु जगह को चिन्हांकन करते हुए गड्ढ़े खोदकर तैयार रखें तथा 15 अगस्त के दिन पौधों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व बीके गुप्ता, परियोजना निदेशक दुर्गादत्त शुक्ल, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, डीआईओएस, बीएसए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment