.

डीएवी पीजी कालेज: भव्य एनसीसी परेड व वृहद वृक्षारोपण के साथ मना स्वतंत्रता दिवस



आजमगढ़ : स्वतंत्रता दिवस की 72 वीं वर्ष गांठ के पुनीत अवसर पर दयानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि व मंत्री प्रबंध समिति अधिवक्ता आनंद प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया । राष्ट्रगान व राष्ट्रिय गीत वन्देमातरम के साथ भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ सुचिता श्रीवास्तव द्वारा शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा इलाहबाद एवं क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी के सन्देश से शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अवगत कराया। महाविद्यालय के प्रांगण में एनसीसी 99 वीं बटालियन के अधिकारी कर्नल अरविन्दशुक्ला एवं सूबेदार मेजर एस पी तिवारी और कैडेट्स के साथ सभी ने तिरंगे को सलामी दी। लोगों ने पूरी साज सज्जा के साथ परेड कर रहे कैडेट्स को देख आनंद उठाया। एनसीसी शिविर की व्यवस्था देख रहे राजनीति विज्ञानं विभाग के प्रवक्ता डॉ पंकज सिंह ने मंच के उत्कृस्ट सञ्चालन द्वारा कार्यक्रम को सुरुचिपूर्ण बनाये रखा। अंत में मुख्य अतिथि आनंद प्रकश श्रीवास्तव ने कालेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों से आपसी सदभाव बढ़ाने और एक दूसरे को सम्मान देने पर बल दिया और महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमे 100 से ज्यादा वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम में सहयोग के लिए कार्यालय अधीक्षक शिशिर श्रीवास्तव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment