आजमगढ़ 11 अगस्त 2018 -- आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ जगतराज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में 10 अगस्त को देर रात्रि जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस समीक्षा में प्रत्येक विभागवार वृक्षारोपण हेतु अधिकारियों को दिए गये पौधारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष गढढ़े का चिन्हांकन, खोदने तथा पौधो की उपलब्धता आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर वृक्षारोपण हेतु अधिकारियों को दिए गये पौधारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष आधी-अधूरी तथा केवल 20 से 30 प्रतिशत तैयारी होने पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग अपने लक्ष्य के अनुसार कार्य करे, और यह कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करे। इस कार्य को गम्भीरता से ले यदि किसी अधिकारी का लक्ष्य पूरा नही होता है या इस कार्य में कोई लापरवाही/शिथिलता पायी गयी तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि वृक्षारोपण कार्य को युद्ध स्तर पर करे, तथा कोई अधिकारी मुख्यालय नही छोड़ेगा यदि कोई ऐसा पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने अधिकारियों से कहा कि अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अपने अधीनस्थो के साथ बैठक करे तथा रणनीति बनाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, डीडीसी आरसी यादव, अपर प्रमुख वन संरक्षक लखनऊ रमेशचन्द्र, वन संरक्षक आजमगढ़ अमर बहादुर, डीएफओ सुधीर कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment